राष्ट्रीय

क्या RSS एक महिला को सरसंघचालक के रूप में नियुक्त करेगा ?क्या अति पिछड़ा वर्ग के पास RSS की नियमित सदस्यता होगी?’-दिग्विजय सिंह

क्या RSS एक महिला को सरसंघचालक के रूप में नियुक्त करेगा ?क्या अति पिछड़ा वर्ग के पास RSS की नियमित सदस्यता होगी?’-दिग्विजय सिंह

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने नागपुर में दशहरा रैली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या तेंदुआ कभी अपना चरित्र बदल सकता है? दशहरा कार्यक्रम में भागवत की टिप्पणी पर एक मीडिया रिपोर्ट को टैग करते हुए सिंह ने ट्वीट कर पूछा कि क्या आरएसएस एक महिला को सरसंघचालक के रूप में नियुक्त करेगा। इस रिपोर्ट के अनुसार, भागवत ने दावा किया कि उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी।


 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कई सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘क्या आरएसएस बदल रहा है? क्या कोई तेंदुआ अपना चरित्र बदल सकता है? अगर वे आरएसएस के चरित्र की मूल बातें बदलने के लिए वास्तव में गंभीर हैं, तो मेरे पास मोहन भागवत जी से कुछ सवाल हैं? क्या वे हिंदू राष्ट्र के अपने एजेंडे को छोड़ देंगे?’ सिंह ने पूछा, ‘क्या वे किसी महिला को सरसंघचालक के रूप में नियुक्त करेंगे और क्या अगला सरसंघचालक ‘गैर कोंकास्ट/चितपावन/ब्राह्मण’ होगा?


उन्होंने पूछा, ‘क्या अति पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)/अनुसूचित जाति (एससी)/अनुसूचित जनजाति (एसटी) का व्यक्ति सरसंघचालक के पद के लिए स्वीकार्य होगा? क्या वे आरएसएस से पंजीकृत होंगे? क्या उनके पास आरएसएस की नियमित सदस्यता होगी?’

Related Articles

Back to top button
×