UNCATEGORIZED

भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के निर्माण को राजनीतिक दबाव और जल्दबाज़ी में टीके के क्लीनिकल परीक्षणों में अनियमितताओं के बावजूद निर्माण को जैसे-तैसे जल्दबाज़ी में पूरा किया वरिष्ठ अधिकारी का दावा !

भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के निर्माण को राजनीतिक दबाव और जल्दबाज़ी में टीके के क्लीनिकल परीक्षणों में अनियमितताओं के बावजूद निर्माण को जैसे-तैसे जल्दबाज़ी में पूरा किया वरिष्ठ अधिकारी का दावा !

प्रमुख समाचार एजेंसी द वायर की एक रिपोर्ट के अनुसार वैक्सीन विकसित करने के लिए ‘राजनीतिक दबाव’ के चलते उन्हें कुछ प्रक्रियाओं को छोड़ना पड़ा था

मेडिकल और स्वास्थ्य के मुद्दों पर काम करने वाली अमेरिकी वेबसाइट स्टैट की नई पड़ताल बताती है कि कोवैक्सीन की निर्माता भारत बायोटेक ने इस टीके के निर्माण को जैसे-तैसे जल्दबाज़ी में पूरा किया था और भारत के औषधि नियामक- सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) ने इसकी अनदेखी की.

इन और अन्य आरोपों के जवाब में कंपनी के निदेशकों में से एक ने कथित तौर पर कहा है कि स्वदेशी वैक्सीन विकसित करने के लिए ‘राजनीतिक दबाव’ के चलते उन्हें कुछ प्रक्रियाओं को छोड़ना पड़ा और परीक्षण (ट्रायल) प्रक्रिया में उनके संशोधनों को नियामक द्वारा ‘परखा’ गया और टीके के क्लीनिकल परीक्षण में ‘गति’ को ज्यादा तवज्जो दी गई थी

 

पूरी रिपोर्ट के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लीक करें

https://thewirehindi.com/231692/covaxin-was-rushed-under-political-pressure-need-for-speed-stat-report/?fbclid=IwAR0vTDMgIL0LDVClTL7WgYIaGZxaA1BMh_OxNp8CxSvZw_ZkhEte_URJmGA

 

 

Related Articles

Back to top button
×