राष्ट्रीय

देश की सबसे तेज़ तर्रार महिला नेता व् सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की फ़र्ज़ी डबल MBA डिग्री के फर्ज़ीवाड़े का बड़ा खुलासा !

देश की सबसे तेज़ तर्रार महिला नेता व् सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की फ़र्ज़ी डबल MBA डिग्री के फर्ज़ीवाड़े का बड़ा खुलासा !

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पर ‘फर्जी’ एमबीए और पीएचडी की डिग्री रखने का आरोप लगाया है.!  महुआ मोइत्रा ने आज एक के बाद एक तीन सिलसिलेवार ट्वीट कर भजापा सांसद निशिकांत दुबे की पोल खोली है महुआ ने ट्वीट में लिखा “भाजपा सांसद निशिकांत दुबे प्रताप यूनिवर्सिटी में Phd एडमिशन के टाइम 1993 वाली DU से ली MBA की डिग्री का कोई उल्लेख नहीं करते हैं और इसके बजाय चमत्कारिक रूप से 2013-15 में प्रताप यूनी से एक और MBA की डिग्री ले लेते है”


 

 

अपने दूसरे ट्वीट में वो लिखती है “2019 के लोकसभा हलफनामे में निशिकांत दुबे ने MBA की डिग्री का कोई ज़िक्र नहीं किया है बल्कि उन्होंने बताया कि उन्होंने 2018 में प्रताप विश्वविद्यालय से प्रबंधन में Phd की है। अब ध्यान देने वाली बात ये है की आप बिना वैध मास्टर डिग्री के यूजीसी डीम्ड यूनी से Phd नहीं कर सकते !”

 

 

 

अपने एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा “27.08.2020 को DU ने एक लिखित उत्तर में स्पष्ट रूप से कहा कि BJP सांसद निशिकांत दुबे के नाम वाले किसी भी उम्मीदवार को वर्ष 1993 में DU में किसी MBA प्रोग्राम से प्रवेश नहीं दिया गया था या पास आउट नहीं किया गया था, जैसा कि हलफनामे में दावा किया गया है ”

 

बता दें कि साल 2020 में दुबे के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई थी, जिसमें निशिकांत पर अपने चुनाव नामांकन पत्र में कथित तौर पर फर्जी डिग्री जमा करने के आरोप लगाए गए थे. याचिका में कहा गया, “निशिकांत दुबे ने 2009, 2014 और 2019 के आम चुनावों में अपनी शैक्षिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी दी है कि उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए पास किया है, लेकिन आरटीआई के तहत प्राप्त दस्तावेजों से साबित होता है कि उन्होंने न तो प्रवेश लिया है न ही उसने उपरोक्त संस्थान से एमबीए पास किया है.”

Related Articles

Back to top button
×