खेल जगत

देश की राजधानी दिल्ली में सम्प्पन हुई पैन्चेक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली की जनरल बॉडी मीटिंग में मो.आरिफ को महासचिव और हिजाम इओने डाल्लो रिहमो को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया !

देश की राजधानी दिल्ली में सम्प्पन हुई पैन्चेक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली की जनरल बॉडी मीटिंग में मो.आरिफ को महासचिव और हिजाम इओने डाल्लो रिहमो को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया !

देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को पैन्चेक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली की जनरल बॉडी मीटिंग सम्प्पन हुई,मीटिंग में स्टेट बॉडी के सदस्य, संबद्ध जिलों के सभी प्रतिनिधि और स्टेट बॉडी के लीगल एडवाइजर श्री मुनीश कुमार, अधिवक्ता, पटियाला हाउस कोर्ट भी मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता पैन्चेक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष घनश्याम तंवर,ने की और स्टेट बॉडी के नए सदस्यों मो.आरिफ को महासचिव और सुश्री हिजाम इओने डाल्लो रिहमो को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया

इस बैठक में  सभी पदाधिकारियों जिला अध्यक्षों व् कोचों से आगामी राज्य व् राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भविष्य में बेहतर खिलाडी तैयार करने व् अधिक से अधिक बच्चो को पैन्चेक सिलाट जैसी कला से जोड़ने पर ज़ोर दिया गया,इसके अलावा सम्बद्ध जिलों के संबद्धता प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये जिसे जिला निकाय के प्रतिनिधियों ने प्राप्त किया.

 

मीटिंग के बाद हुई प्रेस वार्ता में अध्यक्ष घनश्याम तंवर ने पैन्चेक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन को आगमी योजनाओ व् भविष्य में होने वाले आयोजन व् प्रतियोगिताओं से संबंधित कार्यक्रम को लेकर सभी सदस्यों को अवगत कराया गया,

क्या है पैन्चेक सिलाट

पैन्चेक सिलाट ( इन्डोनेशियाई उच्चारण पश्चिमी लेखन में कभी-कभी “पेंटजक सिलाट” या “पेंचक सिलाट” के रूप में लिखा जाता है) संबंधित इन्डोनेशियाई मार्शल आर्ट के एक वर्ग के लिए एक छत्र शब्द है यह पूरे शरीर से लड़ने वाला रूप है जिसमें हथियारों के अलावा हमले, हाथापाई और फेंकना शामिल है। शरीर के हर हिस्से का उपयोग किया जाता है और हमले के अधीन होता है। पेनकक सिलाट का अभ्यास न केवल शारीरिक रक्षा के लिए बल्कि मनोवैज्ञानिक उद्देश्यों के लिए भी किया जाता था !

 

पैन्चेक सिलाट दक्षिण पूर्व एशियाई खेलों और अन्य क्षेत्र-व्यापी प्रतियोगिताओं में शामिल है। पैन्चेक सिलाट ने पहली बार 1987 के दक्षिण पूर्व एशियाई खेलों और 2018 एशियाई खेलों में अपनी शुरुआत की , दोनों इंडोनेशिया में आयोजित किए गए थे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×