मध्यप्रदेश

ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत करोड़ों की जमीन मामले में फंसे, भाजपा ने किया किनारा !

ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत करोड़ों की जमीन मामले में फंसे, भाजपा ने किया किनारा !

मध्य प्रदेश के ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के ससुराल से गिफ्ट में करोड़ों की जमीन लेने का मामला शिवराज सरकार के लिए मुसीबत का कारण बनता जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस जहां राजपूत पर पूरी तरह से हमलावर है, वहीं बीजेपी अब उनसे कन्नी काटने लगी है और उनके साथ खड़े होने को तैयार नहीं है।

पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सागर जिले का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और शिवराज सरकार के मंत्रियों पर जमकर हमले बोले थे, उनमें भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत भी शामिल थे। उसके बाद से कांग्रेस के निशाने पर आ चुके हैं राजपूत।

राजपूत को ससुराल पक्ष से सागर के नजदीक करोड़ों की जमीन गिफ्ट दिए जाने का मामला सामने आया
है कांग्रेस नेताओं ने आयकर विभाग में शिकायत दर्ज़ करा राजपूत पर न केवल गंभीर आरोप लगाए, बल्कि गिफ्ट में मिली जमीन को भी जप्त करने तक की मांग कर डाली। कांग्रेस ने इनकम टैक्‍स में भी की शिकायत कर बेनामी संपत्ति की जांच की मांग

Related Articles

Back to top button
×