दुनिया

ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री, करीब 200 सांसदों ने दिया समर्थन में वोट !

ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री, करीब 200 सांसदों ने दिया समर्थन में वोट !

ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे. सुनक के पक्ष में करीब 200 सांसदों ने वोट दिया. वहीं पेनी मॉरडॉन्ट को केवल 26 सांसदों का ही समर्थन मिल पाया. बता दें कि ब्रिटेन में कुल सांसदों की संख्या 357 है. जबकि प्रधानमंत्री बनने के लिए 100 सांसदों का समर्थन होना जरूरी होता है

ब्रिटेन में कुल सासंदों की संख्या 357 है. ये सांसद उम्मीदवार को ऑनलाइन वोटिंग करके पार्टी लीडर और प्रधानमंत्री चुनते हैं. आज मिले समर्थन के बाद सुनक 28 अक्टूबर को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री पद का शपथ लेंगे. इसके बाद 29 अक्टूबर को नई कैबिनेट का गठन होगा. बता दें कि प्रधानमंत्री लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री की रेस में पूर्व PM बोरिस जॉनसन भी शामिल थे. हालांकि, बोरिस ने रविवार को PM उम्मीदवार पद से अपना नाम वापस ले लिया.

Related Articles

Back to top button
×