उत्तरप्रदेशखास रिपोर्टखेल जगतगुजरातटेक्नोलोजीदुनियाराष्ट्रीयस्वतंत्र विचारस्वास्थ्य

अब यूपी पर टिकी ‘AAP’ की नजर, ‘दिल्ली विकास मॉडल’ पर वोट मांगेगी पार्टी

अब यूपी पर टिकी 'AAP' की नजर, 'दिल्ली विकास मॉडल' पर वोट मांगेगी पार्टी

लखनऊ: दिल्ली में लगातार दूसरी बार धमाकेदार जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी (आप) की नजर अब उत्तर प्रदेश पर टिक गई है और राज्य के अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी ‘दिल्ली विकास मॉडल’ पर वोट मांगेगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद रविवार को पहली बार लखनऊ के दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के अगले विधानसभा चुनाव में दिल्ली के विकास मॉडल के नाम पर वोट मांगेगी.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में ‘गुजरात मॉडल’ का धोखा देकर जनता से वोट लिए थे लेकिन गुजरात मॉडल दरअसल झूठ के सिवा कुछ नहीं था. हाल के विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने यह जाहिर कर दिया है कि दिल्ली मॉडल ही विकास का असल मॉडल है.

सिंह ने कहा कि राजनीतिक लिहाज से सबसे संवेदनशील राज्य उत्तर प्रदेश में पार्टी अपनी जमीन तैयार करने में जुट गई है.

24 फरवरी से 22 मार्च तक चलेगा सदस्यता अभियान, बनाए जाएंगे 25 लाख सदस्य

उन्होंने बताया कि आप 24 फरवरी से 22 मार्च तक सदस्यता अभियान चलाएगी, जिसमें 25 लाख सदस्य बनाए जाएंगे. इसके लिए अगले 90 दिनों में पार्टी कार्यकर्ता एक लाख सात हजार गांवों में जाएंगे.

सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बात के लिए आश्वस्त है कि वर्ष 2022 में होने वाला उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा. भाजपा की तमाम जहरीली बातों और हथकंडों के बावजूद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी बेहद सुखद है. इससे संकेत मिलते हैं कि जनता अब नफरत की राजनीति के बजाय विकास देखना चाहती है.

नगरों के 12 हजार वार्डों में चलाया जाएगा जनसम्पर्क अभियान

सिंह ने कहा कि शहरी इलाकों में पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए नगरों के 12 हजार वार्डों में जनसम्पर्क होगा. उत्तर प्रदेश मूल के पांच विधायक दिल्ली सरकार में मंत्री हैं. वे इन अभियानों को चलाने में विशेष भूमिका निभाएंगे.

सिंह ने बताया कि दिल्ली विधानसभा में चुनाव जीते आम आदमी पार्टी के 15 विधायक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और वे प्रदेश में पार्टी की जमीन तैयार करेंगे. इन विधायकों को चुनाव में खास जिम्मेदारी दी जाएगी. संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा. इसके लिए स्थानीय कोर मुद्दों पर काम किया जाएगा.

कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को दिल्ली के विकास मॉडल की जानकारी देंगे

आप के राज्यसभा सदस्य ने कहा कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी कार्यकर्ता घर, घर जाकर लोगों को दिल्ली के विकास मॉडल की जानकारी देंगे. साथ ही उनके लिए अपनी योजनाओं के बारे में बताएंगे.

योगी आदित्यनाथ विकास की झूठी बातें कहकर अपनी पीठ थपथपाने में व्यस्त हैं

आप प्रवक्ता ने कहा कि जनता अब यह जान चुकी है कि नफरत की राजनीति से किसी का कोई भला नहीं होता. जनता ने जिस भाजपा पर विश्वास किया उसने उसे छला है. लोगों को अब इसका बखूबी एहसास भी होने लगा है.

सिंह ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश में विकास और सुशासन के तमाम दावों के विपरीत गुंडाराज, अराजकता व्याप्त है और लोकतंत्र का गला घोटने की सरकारी स्तर पर साजिशें की जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान, नौजवान, महिलाएं तथा समाज का हर वर्ग बेहद परेशान है, मगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास की झूठी बातें कहकर अपनी पीठ थपथपाने में व्यस्त हैं.

सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोकतंत्र का गला घोटने की प्रयोगशाला बन चुका है. सीएए और एनआरसी के जनविरोध को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान और कार्रवाइयां एक असफल मुख्यमंत्री की निशानियां हैं. अब प्रदेश की जनता विकास की राजनीति चाहती है और साफ-सुथरा नेतृत्व देने में सिर्फ आम आदमी पार्टी ही सक्षम है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×