‘बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलना JDU और BJP गठबंधन की नाकामी’, कांग्रेस

कांग्रेस ने बिहार में जनता दल (यूनाइटेड)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठबंधन पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि यह सत्तारूढ़ गठबंधन की नाकामी ही है, जिसके कारण प्रदेश को अब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला है।
कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख एवं प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘ उन्होंने (नीतीश ने) उन लोगों के साथ मिलकर काम किया जिन्होंने कभी उनके डीएनए पर सवाल उठाए थे। आज, संसद में बहुमत न रखने वाली भाजपा केंद्र में सत्ता में बने रहने के लिए उनके समर्थन पर निर्भर है। ”
LIVE: Press briefing by Ms. @SupriyaShrinate in Patna, Bihar. https://t.co/2RQpj4Pyzf
— Congress (@INCIndia) May 27, 2025
श्रीनेत ने कहा कि इसके बावजूद वह (नीतीश) न तो बिहार के लिए विशेष दर्जा हासिल कर पाए और न ही विशेष पैकेज। लेकिन दूसरी ओर भाजपा, जिसके पास बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए न तो कोई चेहरा है और न ही कोई ऐसा मुद्दा जो जनता का ध्यान खींच सके, फिर भी भाजपा विधानसभा चुनावों से पहले धीरे-धीरे नीतीश को कमजोर कर रही है।