दुनिया
डोनाल्ड ट्रंप ने ली अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ, जे डी वेंस बने उपराष्ट्रपति,मोदी को न्योता नहीं !

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है. उनके साथ जे डी वेंस ने उपराष्ट्रति पद की शपथ ले ली है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, “हम फिर से दुनिया की सबसे मजबूत सेना बनाएंगे. हम अपनी सफलता को न केवल उन लड़ाइयों से मापेंगे जिन्हें हम जीतेंगे, बल्कि उन युद्धों से भी मापेंगे जिन्हें हम समाप्त करेंगे और शायद उस युद्ध से भी जिसमें हम कभी शामिल नहीं होंगे.”
लॉस एंजिल्स की आग पर ट्रंप ने कहा, “हम ऐसा नहीं होने दे सकते. हमारे पास एक पब्लिक हेल्थ सिस्टम है जो आपदा के समय काम नहीं करती है, फिर भी दुनिया के किसी भी देश की तुलना में इस पर अधिक पैसा खर्च किया जाता है. हमारे पास एक ऐसी शिक्षा प्रणाली है जो हमारे बच्चों को कई मामलों में खुद पर शर्म करना और हमारे देश से नफरत करना सिखाती है. यह सब आज से ही बदल जाएगा.”