खास रिपोर्ट
NEET छात्रों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत! 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स रद्द, 23 जून को होगा री-एग्जाम !
![](https://newsnetwork24x7.com/wp-content/uploads/2024/06/GD8aZP_XUAAL045.jpg)
सुप्रीम कोर्ट में नीट छात्रों की बड़ी जीत हुई है। कोर्ट आज याचिकाकर्ता को कहा कि आपकी बात NTA ने मान ली है। वो ग्रेस मार्क को हटा रहे है। कोर्ट ने कहा की इसमें केवल वो छात्र ही शामिल होंगे जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिले थे।
साथ ही एनटीए इन छात्रों को एक ऑप्शन दिया है, वे या तो री-नीट में शामिल हो सकते हैं या फिर बिना ग्रेस मार्क्स की मार्कशीट के साथ नीट यूजी की काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।
NTA ने कहा 23 जून को दोबारा परीक्षा (1563) होगी उसके बाद काउंसलिंग होगी। NTA ने कहा की तीसरी याचिका में पेपर लीक का मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष नही है। एनटीए ने कहा कि परीणाम 30 जून से पहले आ सकता है।