राष्ट्रीय

#FPO -हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में हुई भारी अनियमितता ,भ्र्ष्टाचार और अनैतिकता के आरोपों के खुलासे के बाद अडानी को याद आयी नैतिकता बताया- क्यों रद्द किया 20 हजार करोड़ का FPO !

#FPO-हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में हुई भारी अनियमितता ,भ्र्ष्टाचार और अनैतिकता के आरोपों के खुलासे के बाद अडानी को याद आयी नैतिकता बताया- क्यों रद्द किया 20 हजार करोड़ का FPO !

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में हुए भारी भ्र्ष्टाचार के आरोपों में फंसी अडानी ग्रुप की कंपनियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अडानी समूह द्वारा अपना 20 हजार करोड़ रुपए का एफपीओ यानी फॉलोअप पब्लिक ऑफर रद्द करने के ऐलान के बाद समुह के चेयरमैन गौतम अदानी का बयान आया है। अपने इस बयान में अडानी ने एफपीओ रद्द करने के फैसले पर बात की है।


 

गौतम अडानी ने कहा, “पूरी तरह से सब्सक्राइब किए गए एफपीओ के बाद इसे वापस लेने के फैसले ने कई लोगों को चौंका दिया होगा। लेकिन बाजार में आज के उतार-चढ़ाव को देखते हुए, बोर्ड ने दृढ़ता से महसूस किया कि एफपीओ के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा।”

Related Articles

Back to top button
×