खेल जगत

FIFA World Cup Final: अर्जेंटीना 36 साल बाद बना वर्ल्ड चैम्पियन ,फाइनल में फ्रांस को 4-2 से हराया !

FIFA World Cup Final: अर्जेंटीना 36 साल बाद बना वर्ल्ड चैम्पियन ,फाइनल में फ्रांस को 4-2 से हराया !

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में फ्रांस को 4-2 से हरा कर अर्जेंटीना 36 साल बाद वर्ल्ड चैम्पियन बन गई है. फ्रांस को अर्जेंटीना ने पेनेल्टी शूटआउट में हराकर इतिहास रच दिया अर्जेंटीना ने साल 1978 में वर्ल्ड कप जीता था और इससे पहले 1986 में वर्ल्ड कप जीता था. अर्जेंटीना का ये तीसरा वर्ल्ड कप था.

मेसी ने वर्ल्ड कप जीतने का अपना सपना पूरा कर लिया. अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे लियोनेल मेसी की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गयी जिससे वह 2014 में चूक गये थे.

निर्धारित समय में मैच 2-2 से बराबरी पर छूटा, जिसके बाद एक्ट्रा टाइम में भी दोनों टीमों ने एक-एक गोल दागे.

सांसें रोक देने वाले रोमांचक मैच में अर्जेंटीना ने 80वें मिनट तक मेस्सी (23वां मिनट) और एंजेल डि मारियो (36वां मिनट) के गोलों के दम पर 2-0 की बढत बना ली थी लेकिन एमबाप्पे ने 80वें और 81वें मिनट में दो गोल करके मैच को अतिरिक्त समय तक खींच दिया.

अतिरिक्त समय में मेसी ने 108वें मिनट में गोल दागा तो एमबाप्पे ने दस मिनट बाद फिर बराबरी करके मैच को पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा दिया. शूटआउट में सब्स्टीट्यूट गोंजालो मोंटियेल ने निर्णायक पेनल्टी पर गोल दागा जबकि फ्रांस के किंग्स्ले कोमैन और ओरेलियेन चोउआमेनी गोल करने से चूक गये.

Related Articles

Back to top button
×