भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन से सोमवार 15 मार्च को शादी कर ली। संजना गणेशन स्टार स्पोर्ट्स की एंकर हैं। वैसे एंकर से पहले संजना मॉडलिंग की दुनिया में भी किस्मत आजमा चुकी हैं और टीवी डेब्यू भी कर चुकी हैं। संजना ने 2013 में फेमिना मिस इंडिया पुणे प्रतिस्पर्धा में भी हिस्सा लिया जहां पर वो फाइनल में पहुंची, लेकिन जीत नहीं पाई।शादी की तस्वीर शेयर करते हुए जसप्रीत बुमराह ने अपने ट्वीट में लिखा हमने एक साथ अपने नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं और हम अपनी शादी और खुशी की खबर आपके साथ साझा कर रहे हैं।