नई दिल्ली

देश के सबसे बड़े #अस्पताल #AIIMSDelhi का सर्वर पिछले एक हफ्ते से हैक हुआ पड़ा है, हैकेर्स 200 करोड़ रुपए की डिमांड कर रहे हैं ? क्या है सच जानिये इस खबर में

देश के सबसे बड़े #अस्पताल #AIIMSDelhi का सर्वर पिछले एक हफ्ते से हैक हुआ पड़ा है, हैकेर्स 200 करोड़ रुपए की डिमांड कर रहे हैं ? क्या है सच जानिये इस खबर में

देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल AIIMS दिल्ली का सर्वर हैक करने वालों ने 200 करोड़ रुपए की डिमांड की है। हैकर्स ने पेमेंट क्रिप्टोकरेंसी में करने को कहा है।

 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने किसी तरह की फिरौती मांगे जाने की बात से इनकार किया है। बता दें कि AIIMS का सर्वर बुधवार यानी 23 नवंबर को रैनसमवेयर अटैक करके हैक कर लिया गया था। इससे अस्पताल की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं।

अस्पताल की OPD और IPD में आने वाले मरीजों को इलाज कराने में दिक्कत हो रही है। सर्वर ठप होने के कारण ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने और टेलीकंसल्टेशन जैसी डिजिटल सेवाएं भी प्रभावित रहीं। हालांकि इन सभी सेवाओं को मैनुअल तौर पर चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
×