गुजरात

गुजरात चुनाव 2022: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, झालोड़ से कांग्रेस के विधायक भावेश कटारा ने दिया इस्तीफा ,भाजपा का झंडा थामने के कयास !

गुजरात चुनाव 2022: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, झालोड़ से कांग्रेस के विधायक भावेश कटारा ने दिया इस्तीफा ,भाजपा का झंडा थामने के कयास !

गुजरात विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से प्रदेश की राजनीति में गर्माहट जारी है.ताजा घटनाक्रम में गुजरात के दाहोद जिले के झालोड़ से कांग्रेस के विधायक भावेश कटारा ने बुधवार रात विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

भावेश कटारा पिछले दो दिनों में मोहनसिंह राठवा और भगवान बराड़ के बाद इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के तीसरे विधायक हैं. एक आधिकारिक बयान इसको लेकर आया है जिसमें कहा गया है कि कटारा विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य के आवास पर गये और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा

गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में एक दिसंबर व पांच दिसंबर को मतदान होगा. आठ दिसंबर को मतगणना होगी जिसके बाद प्रदेश में नयी सरकार का गठन होगा. साल 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पहले की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया था जिससे पार्टी को बल मिला था. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 77 जबकि भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा को 99 सीटों पर जीत मिली थी.

Related Articles

Back to top button
×