पंजाब

कैप्ट अमरिंदर को सिद्धू में उलझा के सारा खेल ही पलट दिया, क्या प्रशांत किशोर ने पंजाब में अपनी पहली चाल चल दी है ?

कौन है परदे के पीछे का असली खिलाड़ी अब उत्तर प्रदेश की रणनीति क्या होगी ?

पंजाब में कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से इस्तीफा लेकर चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का अगला सीएम चुन लिया है।आपको बताते चले कुछ महीने पहले प्रशांत किशोर ने पंजाब सीएम के मुख्य सलाहकार पद से इस्तीफा दिया था। तो क्या प्रशांत किशोर के फीडबैक के आधार पर ही पंजाब में कांग्रेस ने यह बड़ा फेरबदल किया है?

खबरों के मुताबिक़ प्रशांत किशोर ने कांग्रेस आलाकमान को अपने फीडबैक में बताया था कि कांग्रेस आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी से पीछे रहने वाली है।

 

दलित चेहरा कांग्रेस के लिए ब्रह्मास्त्र

एक अन्य सूत्र ने बताया कि प्रशांत ने अपने निजी सर्वे में ये बात सामने लायी थी कि पंजाब में कांग्रेस कमजोर पड़ती जा रही है और आगामी चुनावों में पार्टी मौजूदा सीटों के आधे पर भी जीत नहीं पाएगी।

प्रशांत किशोर ने कांग्रेस आलाकमान को ये सुझाव दिया था कि मुख्यमंत्री के तौर पर एक दलित चेहरा कांग्रेस के लिए ब्रह्मास्त्र साबित हो सकता है इसका असर अकेले पंजाब ही नहीं आगामी उत्तर प्रदेश के चुनावों में भी देखने को मिल सकता है ,तो क्या खेल के असली खिलाड़ी प्रशांत किशोर थे

बता दें कि 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में कांग्रेस के पास फिलहाल 80 सीटें हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×