फिर ” Surrender ” ? भारत नहीं खरीदेगा रूस से तेल’, ट्रंप ने बताया मोदी ने दिया आश्वासन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हॉइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भारत को लेकर बड़ा दावा किया, उन्होंने कहा कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा।
Surrendr Modi
अय्याशी पे आंच नहीं आनी चहिये बाकी कुछ भी करवा लो
भारत रूस से तेल ख़रीद रहा है जिससे रूस जंग जारी रखे हुआ है…ैं चाहता हूँ ये रूक जाए इसलिए मैं नाराज़ हूँ कि भारत रूसी तेल ख़रीद रहा है. आज उन्होंने मुझे भरोसा दिया है कि भारत रूस से तेल नहीं ख़रीदेगा !“ pic.twitter.com/EiJKKIuLZm— News Network 24×7 (@24x7_network) October 16, 2025
उन्होंने आगे कहा कि भारत के रूस से तेल खरीदने पर मुझे खुशी नहीं थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे दोस्त हैं और उन्होंने मुझे आश्वासन है दिया कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे…अब हमें चीन से भी यही करवाना होगा।
दरअसल, अमेरिका अगस्त 2025 में भारत पर रूस से तेल खरीदने की वजह से 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगा चुका है, इससे पहले उसने 25 फीसदी रेसीप्रोकल यानी जैसे को तैसा टैरिफ लगाया था इससे भारत पर कुल टैरिफ 50 फीसदी हो गया है



