जम्मू कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के कठुआ आतंकी हमले में एक और जवान हुआ शहीद, अब तक 5 सैनिकों ने गंवाई जान !

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार को आतंकियों ने भारतीय सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया। इस आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 5 घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने पहाड़ी के ऊपर से सेना के वाहन पर फायरिंग की. गोलीबारी के बाद तलाशी व घेराबंदी अभियान शुरू किया गया. खबर है कि आतंकियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी के साथ ग्रेनेड भी फेंका.
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार स्थित बदनोता गांव में हुई. जब सेना के कुछ वाहन इलाके में नियमित गश्त पर थे. उन्होंने बताया कि घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है.



