राष्ट्रीय

Delhi Meerut Expressway: महंगाई से दम तोड़ती जनता को मोदी सरकार का एक और तोहफा , 31 मार्च से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और NH-9 पर सफर करना होगा महंगा, 8 से 10 पर्सेंट तक बढ़ोतरी !

Delhi Meerut Expressway: महंगाई से दम तोड़ती जनता को मोदी सरकार का एक और तोहफा , 31 मार्च से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और NH-9 पर सफर करना होगा महंगा, 8 से 10 पर्सेंट तक बढ़ोतरी !

एक अप्रैल से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-9 (NH-9) पर सफर करना महंगा हो जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल के बढ़े हुए दर की लिस्ट जारी कर दी। अब गाजियाबाद से मेरठ और हापुड़ जाने के लिए ज्यादा टोल चुकाना होगा। 8 से 10 पर्सेंट तक बढ़ोतरी की गई है। छिजारसी टोल पर अभी कार के एक चक्कर का 155 रुपये लिया जाता है। 31 मार्च की रात 12 बजे के बाद 165 रुपये लिया जाएगा। डीएमई पर काशीपुर टोल प्लाजा पर 155 रुपये के जगह पर 160 रुपये लिया जाएगा।

एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि हर साल अप्रैल से टोल टैक्स की दर रिवाइज्ड की जाती है। इसी क्रम में यह बढ़ोतरी की गई है। लोगों का कहना है कि अभी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) पर सुविधा के नाम पर कुछ नहीं दिया जा रहा है। लेकिन, टोल की दर लगातार बढ़ाई जा रही है। किसी की गाड़ी में तेल खत्म हो जाए तो पूरी रोड पर इसका कोई इंतजाम नहीं है। DME पर अभी तक दुपहिया वाहनों और रॉन्ग साइड चलने वालों को NHAI के अधिकारी नहीं रोक सके हैं। NHAI के अधिकारियों ने बताया कि बढ़े हुए टोल टैक्स की वसूली के लिए सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है। एनएच-9 के छिजारसी टोल प्लाजा के 20 किमी की परिधि में रहने वालों के मासिक पास में भी बढ़ोतरी की गई है। अभी तक 315 रुपये में यह पास बनता है। इसे बढ़ाकर 330 रुपये कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×