खास रिपोर्ट

राहुल गाँधी ने फिर साबित किया आर्थिक ,सामाजिक,रोज़गार व् रक्षा के मामलों में वो सबसे बेहतर समझ वाले नेता ,oxfam report: ने लगायी राहुल गाँधी की बात पे मोहर 21अरबपतियों के पास देश के 70 करोड़ लोगों से ज्यादा दौलत !

राहुल गाँधी ने फिर साबित किया आर्थिक ,सामाजिक,रोज़गार व् रक्षा के मामलों में वो सबसे बेहतर समझ वाले नेता ,oxfam report: ने लगायी राहुल गाँधी की बात पे मोहर 21अरबपतियों के पास देश के 70 करोड़ लोगों से ज्यादा दौलत !

भारत जैसे देश में लगातार बढ़ रही आर्थिक गैर-बराबरी के कारण देश के अमीरों की संपत्तियों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसकी जानकरी ऑक्सफैम (oxfam report) की हालिया रिपोर्ट से मिली है। रिपोर्ट के अनुसार भारत के 21 सबसे अमीर अरबपतियों के पास मौजूदा समय में देश के 70 करोड़ लोगों से ज्यादा संपत्ति है।

ऑक्सफैम (oxfam report) की रिपोर्ट के अनुसार 2020 में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से नवंबर 2021 तक जहां अधिकतर भारतीयों की नौकरी संबंधी समस्याओं के अलावा अपनी बचत को बचाने के लिए जूझना पड़ा। वहीं पिछले साल नवंबर तक भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में 121 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस दौरान अरबपतियों की दौलत में प्रतिदिन 3 हजार 608 करोड़ रुपए हर दिन बढ़े हैं।

भारत में जहां 2022 तक पांच फीसदी लोगों का देश की कुल संपंत्ति में से 62 फीसदी हिस्से पर कब्जा रहा, वहीं भारत की निचली 50 फीसदी आबादी का देश की महज तीन फीसदी संपत्ति पर कब्जा था। इसके अलावा 2020 में जहां अरबपतियों की संख्या 102 थी, वहीं 2022 में यह संख्या 166 हो गई। रिपोर्ट को सोमवार के दिन स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाली वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में पेश किया जाएगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि, “अगर भारत के अरबपतियों पर उनकी पूरी संपत्ति का 2 फीसदी पर भी टैक्स लगा दिया जाए, तो ये देश में अगले तीन सालों के लिए कुपोषण से पीड़ित बच्चों के पोषण के लिए 40 हजार करोड़ रुपए जुटाए जा सकते है।”

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में लैंगिक असमानता अभी भी कायम है। भारत में जहां पुरूष मजदूरों को अगर 1 रुपए दिया जाता है तो महिला श्रमिकों को सिर्फ 63 पैसे मिल रहे है। अनुसूचित जातियों और ग्रामीण श्रमिकों के लिए यह अंतर और भी ज्यादा है।

Related Articles

Back to top button
×