राष्ट्रीय

मोदी सरकार का नए साल पर देश की जनता को बड़ा तोहफा, मदर डेयरी ने 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दूध के दाम, नई कीमत आज से होगी लागू !

मोदी सरकार का नए साल पर देश की जनता को बड़ा तोहफा, मदर डेयरी ने 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दूध के दाम, नई कीमत आज से होगी लागू !

बेरोजगारी और प्राइवेट कंपनियों द्वारा की जा रही छंटनी के बीच आम जनता को महंगाई की एक और मार पड़ी है। डेयर कंपनी मदर डेयरी ने अपने दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया है।

 

आज से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के उपभोक्ताओं को मदर डेयरी का दूध खरीदने के लिए प्रति लीटर दो रुपया ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। इससे पहले नवंबर में मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत एक रुपये प्रति लीटर और टोकन दूध की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया था।

 

बता दें कि मदर डेयरी वर्ष 2022 में दूध की कीमतें पांच बार बढ़ा चुका है। ताजा बढ़ोतरी से पहले मार्च, अगस्त,अक्तूबर और नवंबर महीने में कीमतें बढ़ाईं गई थी। बार-बार बढ़ रही कीमतों पर आम लोगों का कहना है कि दूध जैसी जरूरी चीज अब गरीबों की पहुंच से बाहर होती जा रही है।

Related Articles

Back to top button
×