मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी धूमधाम से सम्पन्न,क्रिकेटर्स ने ऐसे दी नई पारी की शुभकामनाएं, !
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी धूमधाम से सम्पन्न,क्रिकेटर्स ने ऐसे दी नई पारी की शुभकामनाएं, !

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर केएल राहुल और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी फाइनली शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने मुंबई के खंडाला स्थित एक फॉर्म हाउस में कल बेहद करीबियों की मौजूदगी में शादी रचाई. शादी के बाद दोनों ने ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकॉउंट पर शादी की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
सेलेब्स से लेकर फैंस तक अथिया और केएल राहुल को शादी की बधाइयां दे रहे हैं. केएल राहुल के कई साथी खिलाडियों ने भी कपल को इस नई पारी की शुरुआत पर मुबारकबाद दी है और उनके लिए खास पोस्ट शेयर करके कपल पर प्यार लुटाया है.
क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट करके लिखा, ‘केएल राहुल और अथिया आप दोनों एक शादी की बधाई हो, आप दोनों को खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं. आप दोनों को जीवन भर का साथ मुबारक हो.’
Congratulations @klrahul & @theathiyashetty. Wishing you both a very happy married life & a lifetime of togetherness. pic.twitter.com/rXTOzOpulO
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) January 23, 2023
टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट कर केएल राहुल और अथिया शेट्टी को शादी की बधाई देते हुए लिखा, ‘प्यारे कपल को दिल से बधाई. अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण पारी की शुरुआत करने के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं. वाहेगुरु आप दोनों को बेशुमार प्यार और खुशियां प्रदान करें.’
Heartiest congratulations to lovely couple @klrahul & @theathiyashetty . My best wishes are with you as you begin the most important innings of your life. May Waheguru bless you with immense love and Happiness. #KLRahulAthiyaShettyWedding pic.twitter.com/zOqBJynI3B
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 23, 2023