राष्ट्रीय

भारतीय सेना की आड़ में देश की सेना के नाम पर फेक वीडियो और झूटी खबरें दिखाकर सेंकी जा रही है राजनितिक रोटियां कमाया जा रहे मोटा धन !

भारतीय सेना की आड़ में देश की सेना के नाम पर फेक वीडियो और झूटी खबरें दिखाकर सेंकी जा रही है राजनितिक रोटियां कमाया जा रहे मोटा धन !

अरुणाचल प्रदेश का तवांग सेक्टर भारत और चीन के बीच टकराव की वजह बन गया है. भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुए भीषण टकराव के चलते सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय जवान, चीनी सैनिकों को जमकर पीटते नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो शुक्रवार को हुई हिंसक झड़प का है.

वीडियो के बारे में किया जाने वाला दावा गलत है. यह वीडियो उस दिन का नहीं है. इस वीडियो के बारे में भारतीय सेना की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है. ऐसे कई वीडियो पहले भी गलत दावे के साथ वायरल हो चुके हैं. भारतीय सेना इसका खंडन करती रही है


 

 

इंडिया टुडे के पत्रकार शिव अरूर ने 17 जून 2020 को ये वीडियो ट्वीट किया था. उन्होंने इसे मई, 2020 के अंत का वीडियो बताया था.

 

इस वीडियो की सच्चाई ये ही की ये वीडियो कम से कम 2 साल पुराना है असल में भारत और चीन के सैनिकों के बीच मई, 2020 में हुई झड़प का है ना की 9 दिसंबर  2022 का

डिस्क्लेमर: यह वीडियो 9 दिसंबर की घटना का है या नहीं. भारतीय सेना द्वारा इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. News Network 24×7 इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

Back to top button
×