बिहार

पीएम पद के लिए राहुल गांधी की उम्मीदवारी में कोई बुराई नहीं -नीतीश कुमार

पीएम पद के लिए राहुल गांधी की उम्मीदवारी में कोई बुराई नहीं -नीतीश कुमार

कांग्रेस की “भारत जोड़ो यात्रा” को मिल रहे आपार जनसमर्थन को देखते हुए अब लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष की ओर से राहुल गांधी की उम्मीदवारी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहुल गांधी की उम्मीदवारी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

जेडीयू नेता ने विपक्षी एकता का आह्वान करते हुए कहा कि पीएम पद के लिए राहुल गांधी की उम्मीदवारी में कोई बुराई नहीं है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटना के ज्ञानभवन में असिस्टेंट प्रोफसर और प्रिंसिपल को अपॉइंटमेंट लेटर बांटने आए थे। यहां पत्रकारों ने नीतीश से सवाल किया गया कि क्या राहुल गांधी विपक्ष का चेहरा हो सकते हैं। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है। इसमें क्या बुराई है। सब एक साथ मंच पर आएं, साथ मिलकर सब तय होगा। हम लोग तो उनका वेट कर रहे हैं।

इस दौरान सीएम नीतीश ने साफ किया कि वे प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे बारे में भी लोग कहते हैं, लेकिन हमारी इच्छा प्रधानमंत्री बनने की नहीं है। मैं इस रेस में हूं ही नहीं। हमारी इच्छा है कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियां मिलकर साथ काम करें। देश के विकास के लिए काम करें। जब मिल जाएंगे तो सब तय होगा। जैसे ही ये लोग अपने काम (भारत जोड़ो यात्रा) से फ्री हो जाएंगे, उसके बाद फिर बैठक बुलाएंगे। उसमें सारा कुछ तय हो जाएगा।’

Related Articles

Back to top button
×