राष्ट्रीय

केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मैगसेसे पुरस्कार विजेता सोनम वांगचुक के अनशन को समर्थन देने वाले विदेशी पर्यटकों पर FIR, वीजा नियमों !

लद्दाख में क्लाइमेट फास्ट (जलवायु अनशन) शुरू करने वाले मैगसेसे पुरस्कार विजेता सोनम वांगचुक के आंदोलन से प्रशासन को दिक्कत होने लगी है। आंदोलन का समर्थन करने पर विदेशी पर्यटकों पर लद्दाख प्रशासन की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है।

हालांकि पर्यटकों के नाम और संख्या नहीं बताई गई है, लेकिन प्रशासन का कहना है कि विदेशी नागरिकों का यह कृत्य उनके वीजा नियमों का उल्लंघन है। इसलिए है सोनम का अनशन बता दें कि सोनम वांगचुक ने 26 जनवरी से खारदुंगला दर्रे पर खुले आसमान तले जलवायु अनशन का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस ने खारदुंगला दर्रे पर माइनस 40 डिग्री तापमान में अनशन की अनुमति सोनम और उनके समर्थकों की सेहत के खतरे को देखते हुए नहीं दी थी।

 

 

 

लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल कर जनजातीय दर्जे की सुविधाएं देने की मांग को लेकर सोनम के इस जलवायु अनशन को हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख परिसर में अनशन करने की अनुमति दी गई है, जहां वह आंदोलन कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
×