राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने कहा- महिला आरक्षण विधेयक का पारित होना भारत की संसदीय यात्रा का स्वर्णिम पल !

पीएम मोदी ने कहा- महिला आरक्षण विधेयक का पारित होना भारत की संसदीय यात्रा का स्वर्णिम पल !

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला आरक्षण संबंधी विधेयक पारित करने के लिए लोकसभा के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा महिला आरक्षण विधेयक का पारित होना भारत की संसदीय यात्रा का कल स्वर्णिम पल था।

लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित हो गया। इसके पक्ष में 454 मत पड़े जबकि दो सांसदों ने इसके विरोध में मतदान किया. इस विधेयक में लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है। महिला आरक्षण के लिए पेश किया गया विधेयक 128वां संविधान संशोधन विधेयक है.

पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा, “महिला आरक्षण बिल पर सभी का धन्यवाद. ये मातृशक्ति को आगे बढ़ाने का दिन है. ये मातृशक्ति में नई ऊर्जा भरने वाला बिल है. सभी दल के नेता इस स्वर्णिम पल के हकदार हैं. सभी सांसदों का समर्थन के लिए धन्यवाद. कल का निर्णय और आज जब हम राज्यसभा (बिल पारित होने) के बाद आखिरी पड़ाव पार कर लेंगे, तो देश की मातृशक्ति का जो मिजाज बदलेगा और जो विश्वास पैदा होगा, वो देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली अकल्पनीय शक्ति बनकर उभरेगा। ये मैं अनुभव करता हूं.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×