राष्ट्रीय

अडानी-हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला,जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक्सपर्ट कमेटी के गठन का आदेश दिया,कमेटी की अध्यक्षता रिटायर जस्टिस एएम सप्रे करेंगे.

अडानी-हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला,जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक्सपर्ट कमेटी के गठन का आदेश दिया,कमेटी की अध्यक्षता रिटायर जस्टिस एएम सप्रे करेंगे.

 

अडानी-हिंडनबर्ग मामले में’आज सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश सामने आया है। कोर्ट ने मामले की जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी के गठन का आदेश दिया है। रिटायर जस्टिस एएम सप्रे इस सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बन रही इस 5 सदस्यों वाली कमेटी की अध्यक्षता करेंगे। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि SEBI इस मामले में जांच जारी रखेगी और 2 महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा सेबी की जांच जारी रहेगी- 2 महीने में रिपोर्ट पेश करनी है l सुप्रीम कोर्ट ने अडानी केस जांच के लिए 6 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है l सदस्यों में जस्टिस ए एम सप्रे, ओ पी भट्ट, जस्टिस के पी देवदत्त, के वी कामत, एन नीलकेणी, सोमेशेखर सुंदरेशन शामिल हैं l

दरअसल मामला तब शुरू हुआ जब अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट सामने आई। ये रिपोर्ट भारतीय उद्यमी और अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप को लेकर थी। इस रिपोर्ट में हिंडनबर्ग ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए अडानी ग्रुप पर मार्केट में हेरफेर और अकाउंट में धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। ये रिपोर्ट काफी चौंकाने वाली थी ऐसे में इसके सामने आते ही अडानी ग्रुप के शेयर एकाएक धड़ाम होते दिखे। हालांकि इन आरोपों पर गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की तरफ से सफाई दी गई थी !

Related Articles

Back to top button
×