बिहार
पटना में BPSC कार्यालय के सामने छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज !

बिहार की पटना में 70वें बिहार लोक सेवा आयोग के छात्रों ने एक शिफ्ट एक टर्म में परीक्षा के सामान्यीकरण के संबंध में बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
गौरतलब है कि बिहार लोकसेवा आयोग(बीपीएससी) 70वीं की पीटी परीक्षा 13 दिसंबर को होने वाली है। इस परीक्षा में चार लाख 80 हजार कैंडिडेट्स शामिल होंगे। अभ्यर्थियों की मांग है कि एक शिफ्ट और एक पाली में बीपीएससी की परीक्षा ली जाए। अभ्यर्थियों का कहना है कि बीपीएससी की परीक्षा पहले की तरह आयोजित की जाए। परीक्षा में किसी प्रकार का नॉर्मलाइजेशन ना हो।