मनोरंजन
दिल्ली में ” टॉक विद फील” द्वारा आयोजित अलग -02 नाम से आयोजित शो का शानदार समापन देश व् दिल्ली के कोने कोने से आये कलाकरों ने की शिरकत !

टॉक विद फील द्वारा आयोजित अलग नाम से किया गया अब तक सबसे बड़ा शो दिल्ली के द्वारका स्थित पैसिफिक मॉल में सम्पन्न हुआ । इस भव्य समारोह में बड़ी संख्या में साहित्य व् मनोरंजन की दुनिया के गणमान्यजनों की मौजूदगी रही।
शो का आयोजन की टीम ने किया जिसके मुख्य संयोजक आयुष,हेमत,अथर्व श्वेता पांडेय व् उनकी टीम द्वारा किया गया !
समारोह के समापन के दौरान राकेश शर्मा और संगीता जी ने संबोधित करते हुए कहा कि आयोजन की सफलता से समस्त टॉक विद फील की टीम में उत्साह का माहौल नजर आ रहा है। इससे न केवल नए अवसर विकसित होंगे, बल्कि नए उभरते कलाकरों को भी ऐसे मंच का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गायको कवियों शायरों व् हास्य कलाकरो की परफॉर्मेंस ने समां बांध दिया।