झारखण्ड
झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा,सत्ता की कमान एक बार फिर हेमंत सोरेन के पास !
चंपाई सोरेन ने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंपा है. उनके इस्तीफा देने के बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा किया है.
चंपई सोरेन ने सीएम के रूप में कई फैसले लिए. वे झारखंड की राजनीति में एक जुझारू नेता और जमीन से जुड़े हुए नेता के रूप में जाने जाते हैं. सीएम रहते हुए भी उन्होंने बेहद सादगी के साथ अपना काम किया.
चंपई सोरेन, हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री बने थे. वह लगातार चार बार से सरायकेला से विधायक रहे हैं. हालांकि साल 2000 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद वो लगातार चुनाव में विजयी रहे. झारखंड सरकार में मंत्री भी बने.