केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शरद पवार को भारतीय राजनीति का सबसे भ्रष्ट शख्स बताने पर सुप्रिया सुले का शाह पर करारा पलटवार ,शरद पवार भ्रष्टाचारी ही थे तो आपने. पद्म-विभूषण से सम्मानित क्यों किया ? – सुप्रिया सुले
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शरद पवार को भारतीय राजनीति का सबसे भ्रष्ट शख्स बताने पर एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “मुझे यह सुनकर हंसी आई क्योंकि इसी मोदी सरकार ने शरद पवार को पद्म विभूषण से सम्मानित किया था।
आज अमित शाह के कार्यक्रम में, जिस व्यक्ति पर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार का आरोप था, अशोक चव्हाण, उनके पीछे बैठे थे, इसलिए बीजेपी ने जिन लोगों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, उनमें से 90 प्रतिशत लोग आज वॉशिंग मशीन की वजह से बीजेपी में हैं।
शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने अमित शाह के आरोपों का जवाब दिया है. सुप्रिया सुले ने कहा, ‘जिस सरकार में अमित शाह हैं उसी सरकार ने शरद पवार को पद्म-विभूषण से सम्मानित किया था, वो 12 के 12 नेता जिन पर भाजपा ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था वो सभी आज महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं.’ इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी सुप्रिया सुले ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा.