हरियाणा
हरियाणा – लाडवा सीट से हार सकते है सीएम नायब सिंह सैनी ,लाडवा के मतदाता न सिर्फ नायब सिंह सैनी से सवाल पूछ रहे हैं बल्कि BJP की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहे हैं।

दुनिया को गीता का ज्ञान देने वाली धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से तकरीबन 18 किलोमीटर दूर लाडवा के मतदाताओं को विस चुनाव ने उनके साथ पिछले 10 साल की BJP सरकार में हुई नाइंसाफी पर सवाल पूछने का अवसर दे दिया है।
लाडवा के मतदाता न सिर्फ सीएम फेस घोषित हो चुके नायब सिंह सैनी से सवाल पूछ रहे हैं बल्कि BJP की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहे हैं।
लाडवा के मतदाता कह रहे है की BJP ने हिंदू-मुसलमान के अलावा कुछ नहीं किया। बिजनेस पूरी तरह खत्म हो गया। 60 प्रतिशत बिजनेस ऑनलाइन ने खत्म कर दिया और बचा 40 प्रतिशत सरकार के टैक्सों ने खत्म कर दिया। BJP के 2014 से 2019 तक लाडवा से विधायक रहे पवन सैनी न कभी यहां दिखे और न 2019 में कुरुक्षेत्र से सासंद चुने गए वर्तमान BJP प्रत्याशी नायब सिंह सैनी यहां कभी दिखे।