हरियाणा चुनाव में BJP में मचा घमासान ! टिकटों का ऐलान होते ही कई जिलों में सामूहिक इस्तीफे, हाईकमान के छूटे पसीने !

हरियाणा बीजेपी में महाबगावत हो गई है। यह बगावत भी ऐसी है, जो हरियाणा के इतिहास में बीजेपी में कभी नहीं देखी गई। दुनिया की सबसे अनुशासित पार्टी होने का दंभ भरने वाली बीजेपी का हाईकमान सकते में है।
इस बगावत में कैबिनेट मंत्री से लेकर, पूर्व मंत्री, विधायक, पार्टी के कई मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष और देश की सबसे धनी महिला सावित्री जिंदल तक शामिल हैं। कई स्थानीय इकाईयों ने तो सामूहिक इस्तीफे दे दिए हैं। वैसे इसे बगावत से ज्यादा पार्टी चलाने के तौर तरीकों के खिलाफ विस्फोट माना जा रहा है। इसे मोदी युग के ढलान पर होने की तस्दीक भी माना जा रहा है।
हरियाणा में बीजेपी की 90 में से 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होते ही कुछ इस अंदाज में विस्फोट हुआ है मानो यह होना ही था। पार्टी जिस तानाशाही वाले अंदाज में चलाई जा रही थी, उसमें इसकी आशंका प्रबल थी। पार्टी के तमाम पदाधिकारियों ने तो प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होते ही रात में ही इस्तीफा दे दिया। बीजेपी को बड़ा झटका लगा जब देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने बगावत कर दी।
बीजेपी से टिकट न मिलने के विरोध में उन्होंने हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। फॉर्च्यून इंडिया की सबसे अमीर लोगों की सूची के मुताबिक 74 वर्षीय सावित्री देवी जिंदल लगभग 2.77 लाख करोड़ रुपए की मालकिन हैं।