राष्ट्रीय

IMF ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान घटाकर 6.8% किया, सबसे बुरा समय अभी आना बाकी है !

IMF ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान घटाकर 6.8% किया, सबसे बुरा समय अभी आना बाकी है !

आईएमएफ ने वर्ष 2022 के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है. इसके पहले जुलाई में आईएमएफ ने भारत की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था वॉशिंगटन: आईएमएफ के मुताबिक, 2022 में 6.8 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि के साथ भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा.

भारत वित्त वर्ष 2021-22 में 8.7 प्रतिशत की दर से बढ़ा था.

मंगलवार को जारी अपनी वार्षिक विश्व आर्थिक आउटलुक (डब्ल्यूईओ) रिपोर्ट में, आईएमएफ की 0.6 प्रतिशत कटौती ने ‘दूसरी तिमाही में उम्मीद से कमजोर और बाहरी मांग में अधिक कमी’ को दर्शाया है.


 

रिपोर्ट में कहा गया है: ‘(उभरती) अर्थव्यवस्थाओं में एक व्यापक ऋण संकट वैश्विक विकास पर भारी पड़ेगा और वैश्विक मंदी का कारण बन सकता है. आगे अमेरिकी डॉलर की मजबूती सिर्फ ऋण संकट की संभावना को बढ़ा सकती है.’

आईएमएफ की रिपोर्ट ने दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के लिए सावधानी बरतने की बात कही है और कहा कि वैश्विक विकास अगले साल और धीमा होने की उम्मीद है.

पियरे-ओलिवियर गौरींचस ने लिखा, ‘सबसे बुरा समय अभी आना बाकी है और कई लोगों के लिए 2023 मंदी की तरह महसूस करेगा.’

Related Articles

Back to top button
×