भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इसका सभी फैंस को ब्रेसब्री से इंतजार है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पिछली चार बार से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है। लेकिन इस बार भारतीय टीम के लिए वहां जीतना आसान नहीं लग रहा है, क्योंकि भारतीय टीम को अपने धर पर ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से क्लीव स्वीप का सामना करना पड़ा।
#WATCH | Indian Cricket Team leaves for Australia from Mumbai Airport.
The Indian team will face Australia for the Border-Gavaskar Trophy later this month, from November 22 onwards. pic.twitter.com/CwjZVrdl4U
— ANI (@ANI) November 10, 2024
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया वहां दो बैच में जाएगी। इसके लिए टीम का पहला बैच 10 नवंबर को मुंबई एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गया। इसका वीडियो सामने आया है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले बैच में आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल रवाना हुए हैं। सिराज एयरपोर्ट सभी से हाथ मिलाते हुए नजर आते हैं। जायसवाल फैंस से को ऑटोग्राफ भी देते हुए नजर आए। इन प्लेयर्स के साथ भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर भी थे। दूसरे बैच में मुख्य कोच गौतम गंभीर, सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली जैसे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।