हरियाणा
प्रियंका गांधी ने सिरसा में कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा के समर्थन में किया रोड शो, उमड़ा जनसैलाब !

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 23 मई को सिरसा में कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा के समर्थन में एक रोड शो किया। साथ ही कुमारी शैलजा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सिरसा में दिए बयान जिसमें उन्होंने कहा कि ” यह चुनाव राम भक्त और राम विरोधियों का चुनाव है ” पर तंज कसते हुए कहा कि राम सभी के हैं बीजेपी का कोई राम पर ट्रेडमार्क नहीं है। वही कुमारी सैलजा ने 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा भी किया।
यहां से बीजेपी की टिकट से अशोक तंवर चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।