राष्ट्रीय

केरल में दिखाई जाएगी केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा BBC की ‘बैन’ डॉक्यूमेंट्री-भारी हंगामे के बीच DYFI का ऐलान

केरल में दिखाई जाएगी केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा BBC की ‘बैन’ डॉक्यूमेंट्री- भारी हंगामे के बीच DYFI का ऐलान

गुजरात दंगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाली बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर केरल राज्य में दिखाया जाएगा। केरल की सत्तारूढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की छात्र इकाई डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) ने इसका ऐलान किया है। आपको बता दें, डीवाईएफआई ने अपने फेसबुक पेज पर यह घोषणा की है। उसने वृत्तचित्र के कई यूट्यूब वीडियो और उसके लिंक साझा करने वाले ट्विटर पोस्ट को ब्लॉक करने के केंद्र के निर्देशों के बाद यह घोषणा की है।

आपको बता दें बीबीसी की यह डॉक्यूमेंट्री दो भाग में है, जिसमें दावा किया गया है कि यह 2002 के गुजरात दंगों के लिए मोदी सीधे तौर पर जिम्मेवार है ,सरकार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ट्विटर और यूट्यूब को इंडिया: द मोदी क्वेश्चन नामक डॉक्यूमेंट्री के लिंक ब्लॉक करने का निर्देश दिया है. विदेश मंत्रालय ने डॉक्यूमेंट्री को दुष्प्रचार का हिस्सा बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि इसमें निष्पक्षता का अभाव है और यह एक औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाता है.

Related Articles

Back to top button
×