राष्ट्रीय

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूरा हुआ 36 घंटे का निर्जला व्रत, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ !

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूरा हुआ 36 घंटे का निर्जला व्रत, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ !

छठ महापर्व के आखिरी दिन भगवान सूर्य को सूबह का अर्घ्य देने के साथ पूजा संपन्न हो गयी. भगवान को अर्घ्य देने के लिए राजधानी पटना सहित राज्य के सभी घाटों पर भक्तों और व्रतियों की भारी भीड़ जमा है. लोग सुबह तीन बजे के आसपास से छठ घाटों पर पहुंचने लगे. वहीं कई व्रतियों ने रात भर वहीं घाट किनारे रुककर भगवान का ध्यान किया. इसे देखते हुए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं

 
व्रतियों ने घाटों पर बेदी बनाई थी। खरना के दिन व्रतियों ने छोटी रोटी (ओठगन) बनाई थी। व्रतियों ने नदी-घाटों से लौटने के बाद उसी रोटी से व्रत तोड़ा। नदी-घाटों पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने लोगों में प्रसाद वितरित किया।

कई श्रद्धालु नाच-गाकर खुशी मनाते नज़र आए। नदी और तालाबों में  महिलाएं सुबह चार बजे से ही कमर भर पानी में खड़ी होकर सूर्योदय की प्रतीक्षा कर रही थीं। उनकी आंखें पूरब दिशा में आकाश की ओर टिकी थीं। सूर्योदय होते ही व्रती महिलाओं ने उन्हें दूध और जल का अर्घ्य देकर प्रसाद अर्पित किया। भगवान भाष्‍कर की आरती उतारी।

Related Articles

Back to top button
×