अविनाशी देवदूत श्रीमान नरेंद्र दामोदर मोदी के परम मित्र ट्रंप का भारत पर 50 फीसदी टैरिफ का हंटर आज से लागू, जानें किन क्षेत्रों पर पड़ेगा इसका असर

अमेरिका ने भारत से आयात होने वाले सामानों पर टैरिफ दोगुना कर दिया है। अब तक 25% अतिरिक्त शुल्क लगाया जाता था, लेकिन 27 अगस्त से इसमें और 25% की बढ़ोतरी कर कुल टैरिफ 50% कर दिया गया है। अमेरिकी Department of Homeland Security ने इस संबंध में भारत को नोटिस जारी कर दिया है।
अमेरिका भारत का सबसे बड़ा निर्यात साझेदार है, जहां कुल निर्यात का लगभग 18% भेजा जाता है। लेकिन नए टैरिफ से भारतीय उत्पाद वहां महंगे हो जाएंगे। ऐसे में चीन, वियतनाम, बांग्लादेश, कंबोडिया और फिलीपींस जैसे देशों को लाभ मिलेगा क्योंकि उन पर कम टैरिफ (19-30%) लगाया गया है।
चीन पर 30 प्रतिशत, वियतनाम पर 20 प्रतिशत, कंबोडिया पर 19 प्रतिशत, फिलीपींस पर भी 19 प्रतिशत और बांग्लादेश पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है
ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला भारत के 30–35 अरब डॉलर के निर्यात को प्रभावित करेगा। 2024-25 में भारत ने अमेरिका को 86 अरब डॉलर का निर्यात किया था, जिसमें से 43% तक घटने की आशंका जताई जा रही है। इसका असर नोएडा, सूरत और तिरुपुर जैसे हब में रोजगार पर भी दिखाई देने लगा है।