मोदी सरकार की किसानों के प्रति इतनी निष्ठुरता क्यों? सरकार की हठधर्मिता ने किसान आंदोलन में 750 किसानों की जान ले ली-प्रियंका गाँधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना “अहंकार” त्यागकर और बातचीत करके डल्लेवाल का अनशन खत्म कराना चाहिए।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी 45 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है। लेकिन भाजपा सरकार उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है। इसी हठधर्मिता ने किसान आंदोलन में 750 किसानों की जान ले ली थी। किसानों के प्रति इतनी निष्ठुरता क्यों?
प्रधानमंत्री @narendramodi जी… pic.twitter.com/bYY1LtJzxT
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 9, 2025
प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी 45 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है। लेकिन बीजेपी सरकार उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है। इसी हठधर्मिता ने किसान आंदोलन में 750 किसानों की जान ले ली थी। ”
उन्होंने सवाल किया कि किसानों के प्रति इतनी निष्ठुरता क्यों?
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया, “प्रधानमंत्री जी, कृपया अहंकार छोड़िए और तत्काल किसानों से बात करके डल्लेवाल जी का अनशन खत्म कराइए।”