बिहार की तरक्की, विकास की बात होनी चाहिए’,बात मुद्दों की बात होनी चाहिए,बात लोगो के समस्याओं की होनी चाहिए , तेजस्वी का नीतीश पर करारा पलटवार !
पटना एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि, ”पूरा चुनाव क्षेत्रीय मुद्दे पर ही होगा और तभी विकास किया जा सकता है. पीएम मोदी बिहार की किसी समस्या पर बात नहीं करते हैं.”
बिहार के CM नीतीश कुमार के बयान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव का करारा पलटवार "बाबा साहेब अंबेडकर 14 भाई-बहन थे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस भी 14 भाई-बहन थे, मुख्यमंत्री भी 5 भाई-बहन हैं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 7 भाई-बहन थे, PM मोदी 6 भाई-बहन हैं..! https://t.co/SXAfN9NuFn
— News Network 24×7 (@24x7_network) April 22, 2024
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार के बयान पर कहा, “…आजकल वे नहीं बोलना चाहते हैं लेकिन उनसे बुलवाया जा रहा है… जो लोग उनसे बुलवा रहे हैं उन्हें हम बता दें बाबा साहेब अंबेडकर 14 भाई-बहन थे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस भी 14 भाई-बहन थे, मुख्यमंत्री भी 5 भाई-बहन हैं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 7 भाई-बहन थे, PM मोदी 6 भाई-बहन हैं… इस तरह के बयान जो लोग मुख्यमंत्री से दिलवा रहे हैं उन्हें पहले यह सब देखना चाहिए। यह कोई मुद्दा नहीं है… मुद्दों की बात होनी चाहिए, बिहार की तरक्की, विकास की बात होनी चाहिए…”