राष्ट्रीय
अन्य राज्यों की कीमत पर बीजेपी के सहयोगियों (सहयोगी दलों) के लिए खोखले वादे किये गये हैं।,ये ‘कुर्सी बचाओ’ बजट है-राहुल गांधी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया। विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर ‘कॉपी-पेस्ट’ और ‘सरकार बचाओ’ बजट पेश करने का आरोप लगाया और कहा कि इसमें नौजवानों, किसानों तथा विपक्षी दलों के शासन वाले राज्यों की अनदेखी की गई है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इसे ‘कुर्सी बचाओ’ बजट करार देते हुए कहा है कि इसमें अन्य राज्यों की कीमत पर बीजेपी के सहयोगियों (सहयोगी दलों) के लिए खोखले वादे किये गये हैं। उन्होंने कहा कि AA को लाभ देने की कोशिश की गई है लेकिन आम भारतीयों को कोई राहत नहीं दी गई है। उन्होंने मोदी सरकार 3.0 के बजट को कॉपी और पेस्ट करार देते हुए कहा कि इसे कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र और पिछले बजट्स की नकल करार दिया।