राष्ट्रीय

कौन है सांसदों पर कूदने वाले सागर शर्मा और मनोरंजन किस पार्टी के मेहमान थे, किस बीजेपी सांसद की सिफारिश पर उन्हें संसद भवन में एंट्री मिली !

संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र की कार्रवाई के दौरान बुधवार को विजिटर गैलरी से अचानक दो युवक कूद गए और लोकसभा में सांसदों तक पहुंच गए। इसके चलते सदन में अफरातफरी अपनी मच गई।अब इस मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपी से पूछ-ताक्ष की। पुलिस ने संसद में कूदे दो आरोपी के नाम सागर शर्मा और मनोरंजन बताया है। वहीं संसद के बाहर कलर स्मोक का प्रयोग करने वाले की पहचान नीलम (42) और अनमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है।

संसद में कूदने वाले मनोरंजन कर्नाटक का रहने वाला है और पेशे से ऑटो ड्राइवर है। वहीं सागर शर्मा उत्तर प्रदेश के लखनऊ का रहने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारों आरोपी पहले से एक दूसरे को जानते थे। और लगातार संपर्क में रहते थे। इन्होंने मिल कर संसद में स्मोक स्टिक जलाने की साजिश रची थी।

संसद के बाहर हिरासत में ली गई नीलम हरियाणा के जींद के घासो की रहने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीलम आंदोलन में एक्टिविस्ट रही है। वहीं उनके पिता उचाना में मिठाई की दुकान चलाते हैं। वहीं हिरासत में लिए गए दूसरे आरोपी का नाम अनमोल शिंदे है। जो कि महाराष्ट्र के लातूर जिले के हैं। दोनों संसद के बाहर ‘तानाशाही नहीं चलेगी, भारत माता की जय, जय भीम और जय भारत के नारे लगाए हैं।’

 

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दोनों युवक बीजेपी सांसद के मेहमान थे। बीजेपी सांसद की सिफारिश पर ही उन्हें संसद भवन के दर्शक दीर्घा में एंट्री मिली थी


 

बीएसपी से निष्कासित सांसद दानिश अली ने ट्वीट दावा किया है कि, सांसदों के ऊपर कूदने वाले युवक सागर को संसद के दर्शक दीर्घा में प्रवेश के लिए बीजेपी के मैसूर से सांसद प्रताप सिम्हा ने पास दिलाया था। उन्होंने पास की फोटो भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक पर शेयर की है। दानिश अली ने ट्विटर पर लिखा कि, ’21 साल पहले इसी दिन (13 दिसंबर) संसद पर भी हमले की दिल दहला देने वाली याद दिलाते हुए एक व्यक्ति दर्शन दीर्घा में कूद गया। इससे सांसदों की जान खतरे में पढ़ सकती थी। इससे 56 इंच की कवच की खामियों को उजागर कर दिया। वह आदमी बीजेपी सांसद का मेहमान था।उन्होंने आगे लिखा कि, ‘एक व्यक्ति का पास निकला तो पता चला कि उसका नाम सागर है और वह मैसूर के सांसद प्रताप सिंह की अतिथि के तौर पर आया था।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×