IPL 2025 : फिर से शुरू होगा IPL का रोमांच, 17 मई से मैदान में लौटेगी लीग, फाइनल 3 जून को

क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. टाटा आईपीएल 2025 अब दोबारा शुरू होने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के कारण बीच में रोका गया यह टूर्नामेंट 17 मई से फिर से शुरू होगा.
वहीं इसका समापन 3 जून को फाइनल मुकाबले के साथ होगा. बीसीसीआई ने हालात सामान्य होने के बाद सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से चर्चा कर यह फैसला लिया है.
आईपीएल 2025 के संशोधित कार्यक्रम में कुल 17 मुकाबले खेले जायेंगे, जो देश के छह अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होंगे. इनमें दो ‘डबल हेडर’ शामिल हैं, यानी दो रविवार को दर्शकों को एक ही दिन दो-दो मुकाबलों का मजा मिलेगा.
आईपीएल के सबसे दिलचस्प हिस्से प्लेऑफ का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. इन मुकाबलों के वेन्यू की घोषणा बीसीसीआई जल्द करेगा. सूत्रों के मुताबिक, यह मैच प्रमुख शहरों या तटवर्ती सुरक्षित क्षेत्रों में आयोजित किये जा सकते हैं.