भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने गौ मांस का सेवन किया है ?
क्या ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा समेत पांच भारतीय क्रिकेटरों ने गौ मांस का सेवन किया है। जिस बिल की फोटो वायरल हो रही है, उस पर बीफ और पोर्क ऑर्डर किया दिख रहा है एक फैन ने ट्विटर पर एक बिल साझा करते हुए दावा किया है कि उसने पांच भारतीय क्रिकेटरों रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विकेटकीपर रिषभ पंत, गेंदबाज नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ के खाने का बिल चुकाया था। बिल की फोटो वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा समेत पांच भारतीय क्रिकेटरों ने बीफ( गौ मांस) और पोर्क का सेवन किया है। जिस बिल की फोटो वायरल हो रही है.उस पर ऑर्डर किया दिख रहा है.उक्त दावा केवल बिल के आधार पर किया जा रहा है खबर की पुष्टि संदेहास्पद है !