अयोध्या में एक घर में हुए ब्लास्ट से गिरा मकान, 5 लोगों की मौत, कई घायल, पुलिस बल मौजूद !

अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पगलाभारी गांव में गुरुवार शाम के समय एक भीषण एलपीजी सिलेंडर विस्फोट हुआ। इस हादसे में रामकुमार कसौधन उर्फ पारसनाथ और उनके तीन बच्चे समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ लोग मलबे में दबे होने की आशंका है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक रामकुमार कसौधन अवैध रूप से अपने घर में दिवाली के लिए पटाखे बनाने का काम कर रहा था। वहीं, घर के अंदर अचानक धमाका हुआ, जिससे दो मंजिला मकान पूरी तरह जमींदोज हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के कई घरों की दीवारें भी हिल गईं और मलबे के टुकड़े 100 मीटर दूर तक गए।
अयोध्या में हुए इस भीषण हादसे ने पूरे इलाके में दहशत पैदा कर दी है। प्रशासन राहत और सुरक्षा कार्यों में जुटी हुई हैं।