बरेली में जुमे की नमाज से पहले भरी तनाव पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात सख्त सुरक्षा के बीच इंटरनेट बंद !

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक और सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। हालिया साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इसके साथ ही पुलिस, पीएसी, आरएएफ और प्रशासनिक अधिकारियों की भारी तैनाती की गई है। निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
पिछले शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र में एक मस्जिद के बाहर करीब 2,000 लोगों की भीड़ जमा हुई थी। यह भीड़ “आई लव मोहम्मद” पोस्टर विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन के लिए एकत्र हुई थी, जिसे तौकीर ने आयोजित करवाया था। प्रदर्शन रद्द होने के बाद स्थिति बिगड़ गई, और पुलिस के साथ झड़प और पथराव की घटनाएं सामने आई। इस दौरान कई लोग घायल हुआ और कई लोगों को पुलिस ने हिसारत में भी लिया साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई।