सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, स्टार गेंदबाज आकाशदीप हुए चोटिल !

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. पांचवां मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है, लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. पहले हेड कोच गौतम गंभीर और भारतीय खिलाड़ियों के बीच अनबन की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया था, वहीं अब रिपोर्ट सामने आई है कि आकाशदीप चोटिल हो गए हैं. इस छोटे के चलते उन्हें सिडनी टेस्ट मिस करना पड़ सकता है.
एक्स्प्रेस स्पोर्ट्स के मुताबिक आकाशदीप कमर में दर्द की समस्या से पीड़ित हैं और 3 जनवरी से शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट को मिस कर सकते हैं. उनकी जगह संभव ही हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में वापस आने का मौका दिया जा सकता है. इस चोट की खबर ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और साथ ही जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को भी मैनेज करना बड़ी चुनौती होगी. याद दिला दें कि बुमराह ने हाल ही में संपन्न हुए मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर 53.2 ओवर गेंदबाजी की थी.
टीम इंडिया आखिरी टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका दे सकती थी, लेकिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड आमतौर पर स्पिन गेंदबाजी के लिए मददगार रहता है इसलिए भारत 2 स्पिनरों के साथ उतर सकता है.