UP: योगी सरकार का दोहरा रवैया मेरठ में नई पुलिस चौकी के उद्घाटन पर पूजा-अर्चना, दावत भी हुई कुछ नहीं हुआ लेकिन इफ्तार पार्टी देते ही दारोगा पर एक्शन, किया लाइन हाजिर,

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना लोहियानगर क्षेत्र में एक पुलिस चौकी प्रभारी को इसलिए लाइन हाजिर कर दिया गया, क्योंकि चौकी प्रभारी ने चौकी में इफ्तार पार्टी दी। यह मामला मेरठ की जाकिर कॉलोनी चौकी का है।
गौर करने वाली बात यह है कि हाल ही में इस चौकी का उद्घाटन किया गया था। उद्घान के मौके पर बकायदे पूजा-अर्चना की गई, लड्डू बांटे गए। साथ ही दावत भी हुई। लेकिन जब शाम को चौकी में चौकी प्रभारी ने इफ्तार पार्टी दे दी तो, उनके खिलाफ एक्शन ले लिया गया।
यह इफ्तार पार्टी दारोगा शैलेंद्र प्रताप सिंह ने दी थी, जिन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। इफ्तार पार्टी देने के 24 घंटे के भीतर ही उन्हें चौकी इंचार्ज से हटा दिया गया। उनके ऊपर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने सीनियर को बिना बताए चौकी में इफ्तार पार्टी के आयोजन किया। इस पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कार्रवाई की है।