महाराष्ट्र के सतारा में महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पुलिस सब-इंस्पेक्टर पर रेप करने के आरोप !

महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटण इलाके में सरकारी अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर के सुसाइड मामले पर भारी बवाल मचा हुआ है।
महाराष्ट्र के सतारा में बलात्कार और उत्पीड़न से तंग आकर डॉ. संपदा मुंडे की आत्महत्या किसी भी सभ्य समाज की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली त्रासदी है।
एक होनहार डॉक्टर बेटी, जो दूसरों का दर्द मिटाने की आकांक्षा रखती थी, भ्रष्ट सत्ता और तंत्र में बैठे अपराधियों की प्रताड़ना का शिकार…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 26, 2025
इसी कड़ी में राहुल गांधी ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को घेरा है। राहुल गांधी का कहना है कि, सतारा में बलात्कार और उत्पीड़न से तंग आकर महिला डॉक्टर ने आत्महत्या की है। ये आत्महत्या नहीं ये संस्थागत हत्या है। राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि, महाराष्ट्र के सतारा में बलात्कार और उत्पीड़न से परेशान होकर महिला डॉक्टर ने आत्महत्या की है। जो किसी भी सभ्य समाज की अंतरात्मा को हिलाने वाली बात हैं। राहुल गांधी ने आगे कहा कि, जिसे अपराधियों से जनता की रक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी, उसने ही इस मासूम के खिलाफ सबसे घिनौना अपराध कर डाला है। डॉक्टर के साथ बलात्कार और शोषण किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी से जुड़े कुछ बड़े लोगों ने उस पर भ्रष्टाचार का दबाव बनाया था। सत्ता संरक्षित आपराधिक विचारधारा का ये सबसे घिनौना उदाहरण है। ये आत्महत्या बिल्कुल नहीं है, ये संस्थागत हत्या है।
सुसाइड नोट में महिला डॉक्टर ने कथित तौर पर पुलिस सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदने पर रेप करने के आरोप लगाए। उसने मकान मालिक के बेटे पर भी प्रताड़ना के आरोप लगाए।
फिलहाल, पुलिस इस मामले में आरोपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर और मकान मालिक के बेटे को गिरफ्तार कर चुकी है।



